RBE No.74/2023
भारत सरकार / GOVERNMENT OF INDIA
रेल मंत्रालय/MINISTRY OF RAILWAYS
रेलवे बोर्ड / (RAILWAY BOARD)
No. E(NG)I/2023/TR/15
New Delhi, Dated: 08.06.2023
The General Manager (P) All Zonal Railways/PUs
Sub: Exemption from the routine exercise of transfer/rotational transfer.
Ref: 1. Board's letter No. E(NG)I-91/TR/13 dated 11.02.1992.
2. Board's letter No. E(NG)I/2014/TR/4 dated 06.05.2014.
3. Board's letter No. E(NG)I-2015/TR/20 dated 10.02.2017.
4. Board's letter No. E(NG)I-2019/TR/1 dated 30.01.2019.
Kindly refer to Board's letter of even no, dated 24,04,2023 regarding guidelines for exemption from the routine exercise of transfer/rotational transfer to Persons with Disabilities, wherein instructions on the subject of exemption from the routine exercise of transfer/rotational transfer were reiterated.
2. In continuation of the instructions mentioned therein it is stated that guidelines were issued vide Board's letter no. E(NG)I/2014/TR/4 dated 06.05.2014 forwarding copy of DoPT's OM No. 36035/3/2013- Estt(Res), dated 31.03.2014, para H of which reads as under:-
"As far as possible, the persons with disabilities may be exempted from the rotational transfer policy/transfer and be allowed to continue in the ssame job, where they would have achieved the desired performance. Further, preference in place of posting at the time of transfer/promotion may be given to the persons with disability subject to the administrative constraints.
The practice of considering choice of place of posting in case of persons with disabilities may be continued. To the extent feasible, they may be retained in the same job, where their services could be optimally utilized."
3. The aforementioned provisions are also hereby reiterated for strict compliance.
(Sanjay Kumar)
Dy. Director Estt (N)
Railway Board
Ph. No. 011-23303658
E mail Id- sanjay.kumar6@gov.in
Copy to: (i) The Chief Commissioner for Persons with Disabilities, 5th Floor, NISD Building, Plot No. G-2 Sector-10. Dwarka, New Delhi-110075
(ii) Shri Sitansu Mohan, Deputy Secretary to Government of India, Ministry of Personnel, Public Grievances & Pension, Department of Personnel & Training, Establishment (Res-II) Section w.r.t to their O.M. No 36035/5/2023-Estt. (Res.II) dt. 23.03.2023
आरबीई सं. 74/2023
भारत सरकार/GOVERNMENT OF INDIA
रेल मंत्रालय/MINISTRY OF RAILWAYS
(रेलवे बोर्ड/RAILWAY BOARD)
सं. ई (एनजी) 1/2023 / टीआर/15
नई दिल्ली, दिनांकः: 08.06.2023
महाप्रबंधक (कार्मिक) सभी क्षेत्रीय रेलें/उत्पादन इकाइयां
विषयः स्थानांतरण/चक्रण स्थानांतरण की नेमी प्रक्रिया से छूट।
संदर्भ: 1. बोर्ड का दिनांक 11.02.1992 का पत्र सं. ई (एनजी) 1-91/टीआर/13.
2. बोर्ड का दिनांक 06.05.2014 का पत्र सं. ई (एनजी) 1/2014/टीआर/4.
2. बोर्ड का दिनांक 10.02.2017 का पत्र सं. ई (एनजी) 1-2015/टीआर/20.
2. बोर्ड का दिनांक 30.01.2019 का पत्र सं. ई (एनजी) 1-2019/टीआर/1.
कृपया बोर्ड के दिनांक 24.04.2023 के समसंख्यक पत्र का अवलोकन करें, जो स्थानांतरण/चक्रण स्थानांतरण की नेमी प्रक्रिया से दिव्यांगजनों को छूट से संबंधित दिशानिर्देशों के बारे में हैं, जिसमें स्थानांतरण/चक्रण स्थानांतरण की नेमी प्रक्रिया से छूट के विषय पर अनुदेशों को दोहराया गया था।
2. उसमें उल्लिखित अनुदेशों के क्रम में यह उल्लेखनीय है कि बोर्ड के दिनांक 06.05.2014 के पत्र संख्या ई (एनजी)।/2014/टीआर/4 के तहत दिशानिर्देश जारी किए गए थे जिसके साथ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 31.03.2014 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36035/3/2013-स्था. (आरईएस) की प्रतिलिपि प्रेषित की गई थी, जिसका पैराग्राफ एच इस प्रकार पठित है:-
"जहां तक संभव हो, दिव्यांगजनों को चक्रण स्थानांतरण नीति/स्थानांतरण से छूट दी जाए और उन्हें उसी नौकरी में जारी रखने की अनुमति दी जाए, जहां उन्होंने वांछित कार्यप्रदर्शन हासिल किया हो। इसके अलावा, दिव्यांगजनों को स्थानांतरण/पदोन्नति के समय तैनाती के स्थान पर वरीयता दी जा सकती है, जो प्रशासनिक बाध्यताओं के अध्यधीन है।
दिव्यांगजनों के मामले में तैनाती के स्थान के चयन पर विचार करने की पद्धति जारी रखी जाए। जहां तक संभव हो, उन्हें उसी नौकरी में रखा जाए, जहां उनकी सेवाओं का इष्टतम उपयोग किया जा सके।"
3. एतद्द्वारा उक्त उपबंधों को कडाई से अनुपालन हेतु दोहराया जाता है।
(संजय कुमार)
उप निदेशक स्थापना (अ. राज.) रेलवे बोर्ड
फोन. सं.- 011-23303658
ई मेल आईडी - sanjay.kumar6@gov.in
प्रतिलिपि प्रेषितः (ⅰ) मुख्य आयुक्त, दिव्यांगजन, 5 तल, एनआईएसडी बिल्डिंग, प्लॉट नं. जी-2, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-110075
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.